Homeभीलवाड़ाकोली समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली

कोली समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली

शाहपुरा:-कोली समाज ने बुधवार को कोली कॉलोनी शिव मन्दिर से होते हुए त्रिमूर्ति चोराया पहुचकर बारहठ जी का माल्यार्पण कर बैंड के साथ सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए रामद्वारा , सीनियर सेकेंडरी स्कूल होते हुए जन आक्रोश रैली निकालकर उपखण्ड कार्यालय संघर्ष समिति के यहाँ पहुचे।वहा पंहुचकर संघर्ष समिति के लोगो ने कोली समाज के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व समाज के लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया।कोली समाज के लोगो ने बताया कि अगर शाहपुरा जिला होता तो यहाँ पर हर तरह की सुविधाएं होती जैसे कि कोई भी कम्पीटीशन एग्जाम की परीक्षा के लिए भीलवाड़ा जिले में नही जाना पड़ता , किसी के राशनकार्ड में गेहूं नही मिल रहे तो उसके लिए भी भीलवाड़ा कलेक्टर के पास नही जाना पड़ता यही शाहपुरा में ही काम हो जाता ऐसी बहुत सी समस्या है जिनके कारण हमें भीलवाड़ा जाना पड़ता है अगर शाहपुरा जिला समाप्त नही होता तो हमे सारी सुविधाएं शाहपुरा में ही उपलब्ध हो जाती।इसलिए हमें राजस्थान सरकार से विनती है कि हमे अपने अधिकारों से वंचित ना करे और शाहपुरा जिले को वापिस बनाये। इस जन आक्रोश रैली में जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में कोली समाज के अध्यक्ष नरेश कोली , नाथू कोली , बंशी कोली , गणपत कोली , रविन्द्र कोली , बलराम कोली , लोकेश कोली सोहन कोली , सुरेन्द्र कोली , प्रेम चन्द कोली , सुनीता कोली , तारा कोली , हेमलता कोली , प्रेम कोली , आशा कोली , लक्ष्मी कोली , संजना कोली , कौशल्या कोली आदि उपस्थित रहे। इस आंदोलन में बलाई समाज व आचार्य समाज ने भी अपना समर्थन दिया इसकी जानकारी कमलेश मुंडेतिया ने दी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES