Homeराजस्थानभरतपुर करौलीखुला सत्र के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं में छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर लिया...

खुला सत्र के दूसरे दिन प्रतियोगिताओं में छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल, गंगापुर सिटी। मंगलवार को स्थानीय महाविद्यालय अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गंगापुर सिटी में खुला सत्र कार्यक्रम के दूसरे दिन माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। खुला सत्र कार्यक्रम के प्रथम सत्र के अंतर्गत अभिनय प्रतियोगिता में छात्राध्यापिकाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, अभिनय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका कोमल एंड ग्रुप ने व द्वितीय स्थान बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका हिना एंड ग्रुप ने प्राप्त किया निर्णायकों की भूमिका श्रीमती संजना मित्तल तथा श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने निभाई।
खुला सत्र कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में केटवाक प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें प्रथम स्थान बी. एड. प्रथम वर्ष छात्राध्यापिका अंजलि गुप्ता ने तथा द्वितीय स्थान बी. एड. प्रथम वर्ष छात्राध्यापिका रवीना चौधरी ने प्राप्त किया निर्णायकों की भूमिका श्रीमती रेखा गर्ग तथा श्रीमती अंजू मालधनी ने निभाई।इस अवसर पर बी.एड. तथा डी.एल.एड. की समस्त छात्राध्यापिकाये व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मंजू गुप्ता एवं प्रभारी श्रीमती विनीता मित्तल रही, कार्यक्रम का संचालन रामावतार मीना एवं श्रीमती शैली गुप्ता ने किया। अंत में प्राचार्य डॉ. दरवेश कुमार गर्ग ने निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -