भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जेल परिसर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य भी जुटाए गए । मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । जानकारी के अनुसार 13 बटालियन आरएसी के जवान रामकिशोर की शनिवार को जेल में ड्यूटी थी वह वॉच टावर पर तैनात था एकाएक क्या हुआ की कॉन्स्टेबल ने उसके पास मौजूद राइफल से खुद को गोली मार ली और जीवन लीला को समाप्त कर दिया । वही ऑन ड्यूटी हुई इस घटना से जेल परिसर और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की मृतक के शव को महात्मा गांधी स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । मौके स्थल पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। ऑन ड्यूटी कांस्टेबल ने इतना खौफनाक कदम क्यू उठाया यह अभी स्पष्ट नही हो पाया है । पुलिस द्वारा मामले की गहन रूप से जांच पड़ताल की जा रही है ।


