भीलवाड़ा । क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बात विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कोशीथल ग्राम में अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय भवन के लोकार्पण पर कही। उन्होंने कहा कि नए भवन के बन जाने से बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं और समय पर सेवाएं मिलेगी साथ ही सरकार आमजन की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है और ऐसे भवन विकास कार्यों की गति को और तेज करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष , विधानसभा संयोजक उपस्थित थे ।