किशन खटीक/
रायपुर 7 अगस्त, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल द्वारा तिरंगा अभियान के तहत बस स्टैंड पर विशाल तिरंगा रंगोली व मानव श्रृंखला बनाकर समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रगान का गायन किया। कक्षा 9 व 10 के 130 छात्रों द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम का जय घोष लगाया। तिरंगा अभियान प्रभारी रमेश चंद्र वैष्णव ने बताया कि द्वितीय चरण में तिरंगा रैली निकालकर तिरंगा के प्रति आम जन में जागरूकता उत्पन्न की जाएगी ।इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह शेखावत, वासवदत्ता खंडेलवाल, आशा जीनगर, प्रधानाचार्य सत्यनारायण गुर्जर, पूर्व सरपंच शंकर लाल देरासरिया, श्यामलाल तंबोली, महावीर सेठिया, कैलाश तंबोली, भंवर सिंह भाटी, शांतिलाल तेली सहित ग्रामवासी व छात्र उपस्थित थे।