कोशीथल विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विधायक पितलिया ने किया रामलला की तस्वीर का अनावरण
भगवान रामलला की महाआरती के बाद किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
किशन खटीक
रायपुर|स्मार्ट हलचल/पूरे समय विद्यालय में रहकर छात्रों के साथ न्याय करें एवं छात्रों का शिक्षण कार्य आपकी पहली प्राथमिकता होना चाहिए। उक्त विचार रायपुर-सहाडा विधायक लादूलाल पितलिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पद से उपस्थित अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष व्यक्त किये। विधायक पीतलिया ने कहा कि छात्रों के साथ न्याय करें।गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है। छात्रों के कल्याण में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर नगर पालिका के अध्यक्ष इंजीनियर रामेश्वरलाल छीपा ने की। विशिष्ट अतिथि भामाशाह सुखलाल सोनी गाडरमाला हाल मुकाम दुबई, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अक्षयराजसिंह झाला, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संभाग संगठन मंत्री तेजबहादुरसिंह, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, पूर्व प्रधानाचार्य भेरूलाल बलाई, ग्राम पंचायत कोशीथल सरपंच नवरतन सालवी,उपसरपंच भेरूसिंह, भाजपा मंडल महामंत्री तिलकेश दाधीच, विधायक प्रतिनिधि प्रहलादसिंह चुंडावत, भाजपा मोखुन्दा मंडल ओबीसी मोर्चा महामंत्री रतनलाल गुर्जर, भाजपा युवा नेता रामनिवास सेन, अल्पसंख्यक मोर्चा सोहेल मोहम्मद, आर0पी0 बालशंकर दाधीच, सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक रविरंजन तिवारी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेगर मोहल्ला के संस्था प्रधान रमेश वसीटा थे। प्रधानाचार्य प्रतिभा तिवारी के नेतृत्व में प्राध्यापक सत्यनारायण गुर्जर, जसवंतसिंह चौधरी, कुलदीप जाट, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मणसिंह शेखावत, रमेशचंद्र वैष्णव, अध्यापक बद्रीलाल लोहार, वरिष्ठ कार्यालय सहायक सुरेशकुमार हेड़ा,जगदीश जाट, दीपक -प्रहलाद शर्मा द्वारा समस्त अतिथियों का तिलक-माल्यार्पण-साफा बंधन द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। विधायक पीतलिया द्वारा भगवान रामलला की आकर्षक तस्वीर का अनावरण कर रामलला एवं मां सरस्वती की महाआरती की। छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ प्रेरक नाटक का मंचन किया। भामाशाह सुखलाल सोनी गाडरमाला हाल मुकाम दुबई ने आजीवन कक्षा दसवीं व 12वीं के छात्रों को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर माता-पिता सहित छात्र को मुंबई तक आने-जाने का हवाई टिकट मुक्त देने की घोषणा की। प्रतिभावान छात्र के विदेश में अध्ययन पर स्कॉलरशिप, निर्धन छात्र-छात्राओं को शाला पोशाक व जूते मौजे उपलब्ध कराने का भी जिम्मा लिया। उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रेष्ठ भामाशाह के रुप में सुखलाल सोनी का स्वागत अभिनंदन किया। विधायक पीतलिया ने अनुशासन के क्षेत्र में कृष्णा सोनी कक्षा 10 सहित छात्र, शिक्षक प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का सम्मान किया। कक्षा 12 के छात्रों द्वारा विद्यालय को रामलला की आकर्षक लाइटिंग वाली तस्वीर भेंट की गई।प्राध्यापक सत्यनारायण गुर्जर ने कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र वैष्णव, बद्रीलाल लोहार ने किया। कार्यक्रम में राजेश जीनगर, कंचन सोनगरा, आशा जीनगर, वासवदत्ता खंडेलवाल, सुमित्रा शर्मा, लेहरूलाल कुमावत, विपिन त्रिवेदी,कमलसिंह मीणा,अनिल पालीवाल,रेखा जीनगर, दुर्गा जीनगर, अनीता तिवाडी, ललिता जीनगर, शशिकला पाराशर,सहनाज छीपा,शकुंतला दाधीच, पूजा चौहान, जगदीश जाट,रुखसाना बानु, जमादार लक्ष्मीलाल वर्मा, आरिफ मोहम्मद छीपा सहीत ग्रामीण उपस्थित थे।