किशन खटीक
रायपुर 12 फरवरी, “करें योग रहें निरोग” के नारे को साकार करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशीथल में विद्यालय संचालन के दौरान छात्रों को योग का महत्व व प्रतिदिन योग करने के प्रति वरिष्ठ अध्यापक रमेशचंद्र वैष्णव ने प्रेरित किया। विद्यालय के प्रार्थना सभागार में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मंत्र उच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया । प्रधानाचार्य भेरूलाल बलाई ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी माधवसिंह बड़वा के निर्देशानुसार उक्त गतिविधि “करें योग रहें निरोग” का संचालन करवाया गया। नो-मास्क नो-एंट्री हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय परिसर में आने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सैनिटाइजर का उपयोग करने के बाद ही विद्यालय में प्रवेश करने, जगह-जगह दीवारों पर पेम्प्लेट द्वारा जागरूक किया जा रहा है। इन सब कार्यों मैं प्रमुख भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिभा तिवारी, ममता जीनगर, सत्यनारायण गुर्जर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसहाय माली, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मणसिंह शेखावत, वरिष्ठ कार्यालय सहायक सुरेश कुमार हेड़ा, कंचन सोनगरा, आशा जीनगर, सुमित्रा शर्मा आदि प्रमुख है।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |