मंडल के बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव
प.म.रेल,कोटा 18 अगस्त,2024
कोटा। स्मार्ट हलचल/रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य संचालित स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे बढ़ाए गए। इस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी की संचालन अवधि गोरखपुर से दिनांक 29 नवम्बर तक एवं बांद्रा टर्मिनल से दिंनाक 30 नवम्बर तक बढ़ाया गया है। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार इस इस स्पेशल गाड़ी का संचालन अवधि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ही थी। यह स्पेशल गाड़ी मंडल के बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार गोरखपुर से सुबह 09:30 बजे प्रस्थान कर बयाना रात 22.03 बजे, गंगापुर सिटी रात 22:55 बजे, कोटा रात 01:00 बजे, भवानीमंडी 02.13 बजे, शामगढ़ 02.38 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 18:00 बजे बांद्रा टर्मिनल को पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार बांद्रा टर्मिनल से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शामगढ़ सुबह 08.48 बजे, भवानीमंडी 09.13 बजे, कोटा सुबह 10:35 बजे एवं गंगापुर सिटी दोपहर 12.45 बजे, बयाना 14.13 बजे आगमन होकर सोमवार सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट:- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपपुर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी, शामगढ़, रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय द्वारा बताया कि सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि इस स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस अथवा रेल मदद 139 पर प्राप्त कर यात्रा करें।