Homeभीलवाड़ाकोटा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बल्कर ने चलते ट्रेलर को मारी...

कोटा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर बल्कर ने चलते ट्रेलर को मारी टक्कर, जनहानि नहीं लाडपुरा चौराहे के समीप हुआ हादसा

शिव लाल जांगिड

स्मार्ट हलचल|लाडपुरा। कोटा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर स्थित बिहारी नाथ देवनारायण के पास रविवार अलसुबह 5 बजे बल्कर ने चलते ट्रेलर को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बल्कर का अगला हिस्सा सीधा ट्रेलर के अंदर घुस गया। बल्कर के ड्राइवर को शायद आगे चलते ट्रेलर का अंदाजा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रेलर श्री देव होटल पार्किंग से चित्तौड़गढ़ की तरफ गुजर रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आया सीमेंट बल्कर आया, जो ट्रेलर के पीछे आकर घुस गया। टक्कर लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बल्कर में चालक बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बल्कर ड्राइवर शायद ट्रेलर की दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाया और वाहन सीधा पीछे से जा भिड़ा। दुर्घटना में बल्कर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। दोनों बड़े वाहनों के बीच सड़क पर फंस जाने से यातायात रुक गया। बाद में क्रेन की मदद से बल्कर और ट्रेलर को सड़क से हटाया गया। क्रेन से गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक चालू कराया पुलिस और राजमार्ग टीम ने मिलकर क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को साइड में किया। बल्कर बुरी तरह डैमेज हो गया था, इसलिए उसे हटाने में काफी समय लगा। जब सड़क से गाड़ियां हट गए तब जाकर राजमार्ग पर ट्रैफिक धीरे-धीरे सुचारु हुआ। पुलिस टीम लगातार गाड़ियों को संभालती रही ताकि फिर कोई अव्यवस्था न हो।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES