विधायक हरी झंडी दिखाकर कोटा की ओर रवाना करेगे
दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल/रेल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोटा चौमहला कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन चलाई जा रही है यह ट्रेन बुधवार से शुरू हो रही है नई मेमू ट्रेन के प्रथम बार चौमहला आने पर चौमहला स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
नई ट्रेन चलने पर क्षेत्र के नागरिकों में खुशी व्याप्त है।
ट्रेन के चौमहला पहुंचने पर विधायक के नेतृव में भारतीय जनता पार्टी,व्यापार संघ सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा, चौहमला स्टेशन से वापस कोटा के लिए क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे।
नई मेमू ट्रेन चलने पर क्षेत्र के लोगो में खुशी व्याप्त है इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी।
कोटा चौमहला कोटा मेमू ट्रेन प्रतिदिन कोटा से सुबह 5:45 पर चलकर 9:10 बजे चौमहला पहुंचेगी तथा वापिस चौमहला से कोटा के लिए 9:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह मेमू दोनो दिशाओं में सुवासरा,शामगढ़,गरोठ, कुरलासी,भवानी मंडी,धुआखेड़ी,झालावाड़ रोड,रामगंज मंडी,मोड़क , कवलपूरा, दरा, रावथा रोड, अलनिया, दाढ़देवी, डकनिया तलाव स्टेशन पर रुकेगी।