Homeराजस्थानकोटा झालावाङकोटा मंडल के दो टिकट चेकिंग स्टाफ को उत्कृष्ट कार्य के लिए...

कोटा मंडल के दो टिकट चेकिंग स्टाफ को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत

स्मार्ट हलचल,कोटा । वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कर्तव्यनिष्ठा के साथ-साथ कई ईमानदारीपूर्ण परोपकारी कार्य मंडल के कर्मचारियों द्वारा लगातार किये जा रहे जिनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें समय-समय पर सम्मानित किया जाता है इसी क्रम में सोमवार,13 फरवरी को दो टिकट चेकिंग स्टाफ को शाखा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
उत्कृष्ट कार्य विवरण:-
1-कोटा के चल टिकट परीक्षक विवेक कश्यप द्वारा दिनांक 09 नवम्बर,2022 को गाड़ी संख्या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस में 75 बिना टिकट यात्रियों से 1,02010/-(एक लाख दो हजार दस रूपये) रेल राजस्व की वसूली कर रेल आय में बढ़ोत्तरी करने का प्रसंशनीय कार्य किया गया ।

2- गाड़ी संख्या 12402 देहरादून-कोटा नंदा देवी सुपरफास्ट में 24 नवम्बर,2022 को चेकिंग स्टाफ हंसराज माली ने यात्री का डेढ़ लाख रुपए नगद रूपये से भरा छूटा बैग यात्री के परिजन को लौटाया जोकि कर्मचारी के ईमानदारीपूर्ण इस सराहनीय कार्य को दर्शता है ।
इस प्रकार के प्रसंशनीय कार्य हेतु कर्मचारी के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रसाशन द्वारा नगद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और आगे भी किया जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -