Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा नागरिक सहकारी बैंक की दादाबाड़ी शाखा का भव्य स्थानांतरण समारोह सम्पन्न

कोटा नागरिक सहकारी बैंक की दादाबाड़ी शाखा का भव्य स्थानांतरण समारोह सम्पन्न

कोटा नागरिक सहकारी बैंक की दादाबाड़ी शाखा का भव्य स्थानांतरण समारोह सम्पन्न

लोकसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण, बैंकिंग क्षेत्र के विकास को बताया आर्थिक प्रगति का आधार

कोटा। स्मार्ट हलचल /कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि. की दादाबाड़ी शाखा का नवीन परिसर में भव्य स्थानांतरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। दादाबाड़ी मेन रोड स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस नवीन शाखा का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र के सतत विकास ने देश को आर्थिक मजबूती प्रदान की है। आधुनिक बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से आज देश के कोने-कोने में वित्तीय समावेशन का सपना साकार हो रहा है। सहकारिता केवल आर्थिक व्यवस्था नहीं, बल्कि ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के मूल मंत्र पर आधारित सामाजिक आंदोलन है, जो आपसी सहयोग, आत्मनिर्भरता और आर्थिक समृद्धि का सशक्त माध्यम है।
विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में सहकारी संस्थाएं आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत आधार हैं। डिजिटल तकनीकों और पारदर्शिता को अपनाकर सहकारी बैंक समाज के हर वर्ग को वित्तीय रूप से सक्षम बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं की डिजिटल पहुंच ने सूदखोरों की व्यवस्था पर अंकुश लगाया है और छोटे व्यापारियों, किसानों से लेकर रिक्शा चालक तक सभी को सशक्त बनाया है। “भारत आज विश्व का ऐसा देश बन चुका है, जहां बैंकिंग के विविध आयामों के माध्यम से आमजन को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है,” उन्होंने कहा। मुद्रा लोन जैसी योजनाओं से छोटे व्यापारियों को आर्थिक संबल मिला है, वहीं शून्य ब्याज दर पर ऋण योजनाएं किसानों एवं लघु उद्यमियों के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य कर रही हैं।

पुराने विश्वास के साथ नया सफर
इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि बैंक अपनी पारदर्शिता, विश्वसनीयता और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के साथ नवीन परिसर में सेवाएं जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि दादाबाड़ी शाखा वर्ष 1985 से कार्यरत है और वर्तमान में शाखा के पास 218.50 करोड़ रुपये की जमाएं एवं 69 करोड़ रुपये के ऋण प्रबंधन हैं। स्मार्ट बैंक के रूप में परिवर्तित यह शाखा ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेगी।

बैंक की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति
बैंक की प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने जानकारी दी कि बैंक की स्थापना वर्ष 1962 में मात्र 32 सदस्यों के साथ की गई थी, जो अब बढ़कर 6319 सदस्यों तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में बैंक की कुल जमा राशि 833.45 करोड़ रुपये, ऋण 436.82 करोड़ रुपये और कार्यशील पूंजी 1033.90 करोड़ रुपये है। बैंक का कुल व्यवसाय 1062 करोड़ रुपये है। बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सुदृढ़ वित्तीय स्थिति वाला बैंक घोषित किया गया है। बैंक एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, NEFT, RTGS एवं लॉकर जैसी आधुनिक सेवाएं प्रदान कर रहा है। विभिन्न ऋण सुविधाओ के साथ वाहन की ऋण सुविधा भी शुरू कर दी गई है।

सम्मान व सहभागिता
समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ने बैंक के पुराने सदस्यों को माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा एवं प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने किया। इस अवसर पर भाजपा कोटा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, कोटा देहात भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल, उप रजिस्ट्रार कोटा राजेश मीणा सहित अनेक राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, बैंक अंशधारक एवं शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
बैंक संचालक मंडल के सदस्यों में उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाडा, महेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र काबरा, शैलेन्द्र ऋषि,महावीर सुवालका,अशोक कुमार मीणा, नंदलाल प्रजापति,राकेश जैन, नवनीत जाजू, प्रेम भाटिया, पद्मिनी हाडा,अरूण भार्गव,प्रेम भाटिया,तनीशा बादल व बोम अध्यक्ष ओम माहेश्वरी,बोम संचालक नीतिन विजय,महेशचंद अजमेरा, सुरेन्द्र गोयल विचित्र भी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES