Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल एवं मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

कोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल एवं मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

-08 सदस्यों को मिली सदस्यता
12 सदस्यो को 01 करोड़ के ऋण वितरित

ओटीएस योजना का लाभ उठायें जनता – राजेश कृष्ण बिरला

कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा की संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक प्रधान कार्य नागरिक बैंक, रावतभाटा रोड पर आयोजित की गई। बैठक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एस एल आर की अनुपालना,ओटीएस योजना,बैंक के फंड मैनेजमेंट की समीक्षा,मासिक तुलनात्मक समीक्षा, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा,एनपीए वसूली,बैंक ग्राहक सेवा,सुरक्षा व्यवस्था,इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन,लॉकर बीमा, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 39 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड व बोम सदस्यों के साथ विचार—विमर्श किया गया। बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष हेमराजसिंह हाड़ा ,संचालक राकेश जैन ,सुरेश चंद्र काबरा,महेंद्र कुमार,महावीर सुवालका अशोक मीना,ओमप्रकाश मेहरा,शैलेन्द्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति,सहवरित संचालक नवनीत जाजू,प्रेम भाटिया,अरुण भार्गव सहित महिला संचालक पद्मिनी हाडा,तनीशा बादल और बोम अध्यक्ष ओम माहेश्वरी बोम सदस्य सुरेन्द्र गोयल विचित्र नितिन विजयवर्गीय ,जगदीश जिंदल भी उपस्थित रहे।

ओटीएस योजना का मिला लाभ
बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि ऋण धारकों को लाभ देने के लिए बैंक ने एकमुश्त ऋण राहत समझौता योजना 2019 (संशोधित) लागू की है। डिफालटर खातो को इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया ऋण चुका कर छूट का लाभ उठाना चाहिए। बिरला ने कहा कि जो व्यक्ति इस योजना में पैसा जमा करवाएगा वहीं ओटीएस योजना का भागीदार बनकर छूट प्राप्त कर सकता है।

न्यूनतम ब्याज दरों का उठाएं लाभ
बिरला ने कहा कि कोटा नागरिक मे न्यूनतम ब्याज दरो पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। कोटा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ मिल सके ऐसे में विशेष कार्य योजना भी बनाई जाएगी। अन्य बैंको की तुलना में सावधि जमाओं पर ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है कोटा की जनता को इसका लाभ— अधिक से अधिक उठाना चाहिए।

प्रबंध बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में 08 सदस्यो को बोर्ड ने सदस्यता की मंजूरी दी और 12 सदस्यो को 01 करोड़ के ऋण वितरित किए।
भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश अनुसार बैंक में रिकॉर्ड मेंटीनेंस पॉलिसी, इंटर ऑडिट पॉलिसी, बैंक चार्जेस ,एक्सपेंडिचर पॉलिसी व विनियोग कमेटी की सिफारफों पर विस्तृत चर्चा की गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES