प्रांशुल कंजोलिया अध्यक्ष और रोहित जैन सचिव निर्वाचित
शिक्षा व पर्यावरण का सजग प्रहरी बनकर कार्य करेंगी टेबल — प्रांशुल कंजोलिया
कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा राउंड टेबल 358 की वर्ष की आम सभा एक निजी होटल में आयोजित की गई। आम सभा में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। प्रांशुल कंजोलिया को अध्यक्ष और रोहित जैन को सचिव,उपाध्यक्ष उत्सव बाबेल व कोषाध्यक्ष पद का भार निखिल जैन को सौपा गया।
मुख्य अतिथि एरिया ऑब्जर्वर धर्मवीर पांड्या ने गत टीम के कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए नई टीम को बधाई देते हुए टेबल की गरिमा के अनुरूप सेवा कार्यों को करने की सीख दी। इससे पूर्व गत वर्ष अध्यक्ष आदित्य सेठी ने डिजिटल अपने गत वर्ष के कार्यों को पेश किया। इस अवसर सेवाभावी सदस्यों को सम्मानित किया गया। नवीन अध्यक्ष प्रांशुल कंजोलिया ने टेबल के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह सबके विश्वास पर खरे उतरेंगे। उन्होने अपनी सेवा कार्य योजना को बताते हुए कहा कि शिक्षा व पर्यावरण क्षेत्र में सक्रिय होकर टेबल कार्य करेगीं। टेबल ने 1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है साथ ही गर्ल्स अपर प्राइमरी स्कूल, रेतवाली, बंजारा कॉलोनी, कोटा में कक्षा कक्ष बनाकर शिक्षा की प्रतिबद्धता को दोहरायेंगे।


