आरटीआई किचन पहल के तहत फ़ूड डोनेशन अभियान
कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा सिटी राउंड टेबल 358 ने समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए “आरटीआई किचन” पहल के तहत फ़ूड डोनेशन अभियान का सफल आयोजन किया। इस अभियान के दौरान कोटा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन 50 फ़ूड पैकेट वितरित किए गए।
राउंड टेबल के अध्यक्ष प्रंशुल कंजोलिया ने बताया कि इस अभियान के तहत हर दिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। यह वितरण एमबीएस अस्पताल, न्यू मेडिकल कॉलेज, गोदावरी धाम, किशोर सागर तालाब, ए.सी. वाले गणेश जी मंदिर के पास, सीएडी सर्कल, और ओस्वाल भवन श्रीनाथपुरम जैसी प्रमुख जगहों पर किया गया। क्लब ने गत सात दिनो तक इस अभियान को सक्रिय रखा।
इस अभियान के दौरान वितरित किए गए खाने के पैकेट्स में हर दिन अलग-अलग व्यंजन शामिल किए गए, जिससे जरूरतमंद लोगों को संतुलित और पौष्टिक आहार मिल सके।