Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा क्लब चुनाव 2025–27 अनिमेष जैन व कौशल बंसल की एकतरफा जीत...

कोटा क्लब चुनाव 2025–27 अनिमेष जैन व कौशल बंसल की एकतरफा जीत तय

‘जैन-बंसल पैनल’ के प्रति सदस्यों में जबरदस्त समर्थन

कोटा। स्मार्ट हलचल| कोटा क्लब लिमिटेड के आगामी कार्यकाल 2025–2027 के चुनावों को लेकर समीकरण लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। चुनावी दौड़ में इस बार अध्यक्ष पद पर अनिमेष जैन और सचिव पद पर कौशल बंसल की एकतरफा जीत तय मानी जा रही है। क्लब सदस्यों के बीच दोनों नेताओं को मिल रहे समर्थन और उनकी सशक्त कार्ययोजना को देखते हुए दूसरे पैनल की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है।
अनिमेष जैन, जिनकी छवि एक सरल, सौम्य और मिलनसार नेता की रही है, पूर्व में कई सामाजिक संगठनों व संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनका प्रशासनिक अनुभव, व्यवहार कुशलता और सभी वर्गों के साथ मजबूत संवाद उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। खास बात यह है कि उनके प्रतिद्वंदी पूर्व चुनाव में सचिव पद पर लगभग 50 मतों से पराजित हो चुके हैं, जिससे मुकाबले में जैन की स्थिति और अधिक मजबूत हो गई है।
सचिव पद पर खड़े कौशल बंसल को क्लब के कार्य संचालन का वर्षों का अनुभव प्राप्त है। भवन निर्माण और उसके पट्टे को लाने में उनकी अग्रणी भूमिका को क्लब के सदस्य भली-भांति जानते हैं। उनके पिछले कार्यकालों में पारदर्शी और विकासोन्मुखी कार्यशैली ने उन्हें विश्वसनीय नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है।
कोटा क्लब चुनाव का मतदान 19 जुलाई को शाम 04 बजे से 08 बजे किया जाएगा और रात्रि 09 बजे के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाऐंगे।
कुल 15 पदों के लिए हो रहे इस चुनाव में 500 से अधिक सदस्य मतदान करेंगे, अध्यक्ष,सचिव,उपाध्यक्ष दो जोईंट सेकेट्री ओर 10 कार्यकारणी सदस्य के पद पर चुनाव होगा जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर जैन व बंसल पैनल के अंशुल कासलीवाल को निविरोध चुन लिया गया। जो जैन—बंसल पैनल की सदस्यों के बीच लोकप्रियता का प्रतीक है। जिनमें शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, उद्यमी और प्रबुद्ध नागरिक शामिल हैं। ऐसे में जैन-बंसल पैनल की अनुभव, व्यवहार और सशक्त प्रबंधन क्षमता को प्राथमिकता मिलना स्वाभाविक माना जा रहा है।
इस पैनल के अन्य उम्मीदवारों में भी अनुभवी व प्रभावशाली नाम शामिल हैं जो टीम वर्क और क्लब की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘टूगेदर वी विल मेक अ डिफरेंस’ जैसे नारे के साथ टीम डिवेलपमेंट (जैन-बंसल पैनल) ने जिस तरह से सदस्य संवाद और विश्वास कायम किया है, उससे उनकी जीत लगभग सुनिश्चित मानी जा रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES