मंत्रोचराण के साथ ,दुर्लभ प्रजाति के 101 पौधे रोपें
कोटा ग्रीन कम्युनिटी ने किया बाल संप्रेक्षण गृह में सघन पौधारोपण
कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा ग्रीन कम्युनिटी और बाल संप्रेक्षण गृह नयागांव के संयुक्त तत्वाधान में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति संरक्षक प्रणव राज सिंह ने बताया एक पेड मां के नाम अभियान अभियान के तहत 101 पौधे बाल अधिकारिता विभाग नयागांव मे रोपे गए। मुख्य अतिथि आराधना शर्मा मजिस्ट्रेट व विशिष्ट अतिथि अर्पित जैन सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग रहे। उन्होने प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को अधिक से अधिक लगाने का आव्हान किया और ग्रीन कम्युनिटी के सतत पौधारोपण अभियान की प्रशंसा की। प्रणव खीची ने बताया कि शहर में कोटा ग्रीन कम्युनिटी का सातवां पौधारोपण है। पौधारोपण अभियान में प्रणव खींची संरक्षक ,वीर राघवाचार्य, नरेश नागर अधीक्षक बाल संप्रेषण गृह,आरबी गिरी, ज्योति रमानी , प्रीति श्रीवास्तव, मनोज जैन ,शैलेंद्र यादव ,मनोहर द्विवेदी,ज्योत्सना सिंह,सुमित मुद्गल, डॉ गजेंद्र व्यास ,असलम आसफी लोगो अपनी भागीदारी निभाई।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीपी आर्य चेयरमैन, राजेंद्र पंवार सेक्रेटरी, पुष्पेंद्र रावल निजी सचिव (राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन राजस्थान), ज्योति रमानी, प्रीति श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, मनोज जैन, शैलेन्द्र यादव, मनोहर द्विवेदी, वीर राघवाचार्य, प्रणव खींची, आरबी गिरी, नरेश श्रीवास्तव, सुमित मुद्गल, मनोज जैन, डॉ गजेंद्र व्यास, असलम आसफि, मनोहर लाल द्विवेदी, एस एन टांक, फिरोज खान, मनोज कुमार, सीपी आर्य, पुष्पेंद्र, राजेंद्र, देवीदान सिंह, गीतांश रमानी, विक्रम कछावा, महेंद्र, दिनेश शर्मा, सौरभ, ओमप्रकाश शर्मा, अंजू शर्मा, संगीता शर्मा, उर्मिला व्यास, प्रदीप शर्मा, अरविंद कुमार पांडे और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह पौधे रोपे
पर्यावरण विद वीर राघवाचार्य ने बताया कि 15 किस्म के 8 से10 फीट के विशेष किस्म के छायादान पौधे जिनमे स्पैथोडिया,कचनार,अर्जुन, तबुबिया, जकरनडा,ट्रंपेट बुशेज,अलमांडा ब्लांचेटी,मालाबार नीम आदि सभी पौधे रोपे गए।