साढ़े 7 फुट लंबी मूंछ वाले धन्नालाल गुर्जर ने कोटा महोत्सव में जीता खिताब
मूंछे साढ़े 7 फुट लंबी, कोटा महोत्सव में जीता खिताब
साफा प्रतियोगिता में महिला वर्ग में श्वेता तो पुरुष वर्ग में भवानी प्रथम
कोटा में कोटा महोत्सव मनाया जा रहा है. चंबल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर राजस्थान की परंपरा की शान शौकत के रूप में माने जाने वाले साफा की प्रतियोगिता शौर्य घाट पर आयोजित हुई.
धन्नालाल गुर्जर की मूंछे करीब साढे 7 फूट लंबी
कोटा महोत्सव से भी एक से बढ़कर एक मूंछों के स्वामी सामने आने हैं. जिसमें सबसे लंबी मूंछ के मालिक धन्ना लाल गुर्जर को खिताब से नवाजा गया है. धन्ना लाल गुर्जर की हाइट करीब 5 फुट है. लेकिन उनकी मूंछे करीब साढ़े 7 फुट लंबी है.
साफा प्रतियोगिता में महिला वर्ग में श्वेता तो पुरुष वर्ग में भवानी प्रथम
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पंड्या ने बताया कि महोत्सव में आयोजित साफा प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्वेता ने जीता, जबकि करीना ने द्वितीय और संतोष सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पुरुष वर्ग में भवानी सिंह को प्रथम, दीपक मेहरा को द्वितीय और जितेंद्र सिंह को तृतीय स्थान मिला.
मूंछ प्रतियोगिता में धन्नालाल फर्स्ट, आर्यन सेकेंड तो श्याम जोशी थर्ड
मूंछ प्रतियोगिता में धन्ना लाल गुर्जर ने प्रथम, आर्यन राज ने द्वितीय और श्याम जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महोत्सव में चार चांद लगाए. महोत्सव के दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने हिस्सा लिया.