लगभग 27 लाख रुपये की लागत से तैयार होंगी आधुनिक कक्षाएं
कोटा।स्मार्ट हलचल|सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए कोटा राउंड टेबल-281 की ओर से सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, बृजराजपुरा-II (डीआईईटी परिसर, कोटा) में चार कक्षाओं के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया।
चेयरमैन सिद्धार्थ पोद्दार ने बताया कि राउंड टेबल-281 के पदाधिकारियों ने बताया कि परियोजना की कुल लागत लगभग 27 लाख रुपये होगी। फिलहाल विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, और नई कक्षाओं के निर्माण से उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। सेक्रेटरी श्रेष्ठ अग्रवाल ने कहा कि कक्षाकक्ष सहित फर्नीचर टेबल,पंखे,ग्रीन बोर्ड व दीवारो में पेंट एजुकेशनल पेंटस से बच्चे पढाई पर आकर्षित हो सके वॉल आर्ट कार्य भी टेबल द्वारा पूर्ण होंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में राउंड टेबल-281 के चेयरमैन सिद्धार्थ पोद्दार,सेक्रेटरी श्रेष्ठ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सारांश मित्तल, लव अग्रवाल, तरुण जैन, अपूर्व अग्रवाल, गौरव गोयल सहित संगठन के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि टेबल—281 ने गत 10 वर्षो में कोटा शहर में राजकीय स्कूल में 50 से अधिक कक्षाकक्ष में बनााए है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनरेश मीणा और सचिव रेखा बाई खांगर ने संस्था के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह निर्माण विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ करेगा और विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन सुविधा प्रदान करेगा।


