Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दसेवाकार्यो के लिए कोटा राउण्ड टेबल उदयपुर में सम्मानित

सेवाकार्यो के लिए कोटा राउण्ड टेबल उदयपुर में सम्मानित

राउण्ड टेबल को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
राउण्ड टेबल कोटा को मिला शिक्षा भूषण अवार्ड

कोटा/उदयपुर।स्मार्ट हलचल/लेकसिटी उदयपुर में आयोजित 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह विवेकानंद सभागार सुखाड़िया यूनिवर्सिटी केम्पस उदयपुर में आयोजित हुआ। समारोह में राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राउण्ड टेबल को 10 शिक्षा भूषण व 02 शिक्षा विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोटा टेबल के पूर्व अध्यक्ष तरूण जैन ने बताया कि 30 लाख की लागत से आरएएसी महात्मा गांधी विद्यालय कोटा मे चार कक्षा—कक्षों के निर्माण के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इस अवसर पर नेशनल प्रेसिडेंट इंडिया चेतन देव सिंह, एरिया चेयरमेन राजस्थान अनुतोश संचेती,कोटा से गतवर्ष अध्यक्ष तरुण जैन,पास्ट एरिया प्रोजेक्ट के संयोजक किंशुक जैन,नेशनल पीआरओ आईआरओ लव कुमार अग्रवाल और राउंड टेबल 281 के सदास्य नभ शर्मा और ध्रुव गुप्ता सहित राउण्ड टेबल के ​कई सदस्य उपस्थित रहे। इस समारोह में राउण्ट टेबल की विभिन्न ईकाइयो को कुल 12 शिक्षा भूषण अवार्ड व शिक्षा विभूषण अवार्डो से सम्मानित किया गया। नेशनल प्रेसिडेंट इंडिया चेतन देव सिंह ने उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सेवा कार्य निरंतर रूप से जारी रखने की बात मंच से कही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES