कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ की बैठक सम्पन्न
कोटा सरस डेयरी ने बढाई दुग्ध क्रय की दरें
दुग्ध उत्पादक पशुपालकों के हितों को समर्पित है कोटा सरस डेयरी — राठौड़
Kota Bundi Milk Producers Association meeting concluded
Kota Saras Dairy increased milk purchase rates
कोटा। कोटा—स्मार्ट हलचल/बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सरस डेयरी सभागार में डेयरी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोटा सरस डेयरी के दुग्ध उत्पादको के तौफा देते हुए उनके दुग्ध की दर में संघ ने 30 पैसे का ईजाफा किया है। अध्यक्ष चैनसिंह ने बताया कि दुग्ध देने वाले पशुपालकों के हितों में यह निर्णय उन्होने गर्मी ऋतु के प्रांरभ होते ही ले लिया था और आरसीडीएफ से भी इसकी पालना हेतु निर्णय पारित कर लिया था,आचार संहिता के चलते यह दरें लागू नही कि जा सकी है। उन्होने बताया कि डेयरी अब पशुपालकों से 7.20 रूपये के स्थान से 7.50 पैसे प्रति ली.की दर से दूध क्रय करेंगी। ऐसे में किसानो को प्रति लीटर 30 पैसे का मुनाफा होगा।
संघ पर भार
एमडी दिलखुश मीणा ने बताया कि वर्तमान में संघ में प्रतिदिन औसतन 60 हजार लीटर दूध आ रहा हैं। गर्मी की ऋतु में दुग्ध की आवक कम हो जाती है। पशुपालकों के हितों में संघ दरों में वृद्धि करता है उसी कडी में संघ अध्यक्ष ने दुध की क्रय की दरों में 30 पैसे की बढोतरी दर्ज की है। ऐसे में संघ में प्रतिमाह 5 लाख 40 हजार का अतिरिक्त भार वहन करना होगा। इस हेतु आसीडीएफ की अनुमति भी डेयरी ने प्राप्त कर ली है।