करियर एक्सीलेरेटर: मास्टरिंग इन-डिमांड स्किल्स”” विषय पर 22 से 24 जुलाई तक ऑनलाइन कार्यशाला
कोटा।स्मार्ट हलचल|वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में युवाओं को करियर की दौड़ में आगे लाने और उनके भीतर समसामयिक दक्षताओं को विकसित करने के उद्देश्य से कोटा विश्वविद्यालय (University of Kota, India) एवं इंडोनेशिया की यूनिवर्सिटास नेशनल, जकार्ता (Universitas Nasional, Jakarta, Indonesia) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कार्यशाला करियर एक्सीलेरेटर: मास्टरिंग इन-डिमांड स्किल्स” का आयोजन 22 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। कोटा यूनिवर्सिटी के “ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स”विभाग के तहत यह कार्यशाला दोनों देशों के छात्रों के लिए निःशुल्क है।
कार्यशाला की निर्देशक प्रो. अनुक्रति शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को उद्घाटन सत्र में कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) भगवती प्रसाद सारस्वत एवं यूनिवर्सिटास नेशनल, जकार्ता की वाइस रेक्टर प्रो. डॉ. अर्नावती सिनागा ने अपने उद्घाटन भाषणों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यशाला दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दोनों संस्थानों द्वारा संयुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यशाला में भारत और इंडोनेशिया के कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने युवा प्रतिभाओं को नई स्किल्स से लैस करने पर फोकस किया किया जाएगा। वर्कशॉप समन्वयक डॉ. श्रुति अरोड़ा, डॉ. प्रिया सोदानी (कोटा विश्वविद्यालय) एवं सुश्री एस्ट्रि सिरेगर (इंडोनेशिया) है।
इस प्रकार होगी वर्कशॉप
डॉ. तबीना अंजुम (भारत): “इमोशनल इंटेलिजेंस व मानसिक दृढ़ता कौशल”,डॉ. एंड्रियनिंगसिह (इंडोनेशिया): “टेक एंड डिजिटल लिटरेसी स्किल्स”,दूसरा दिन 23 जुलाई को एंड्रियानिंगसिह(इंडोनेशिया), “पर्सनल एफेक्टिवनेस एवं टाइम मैनेजमेंट स्किल्स”,डॉ. आरती चोपड़ा (भारत): “सेल्फ अवेयरनेस और करियर प्लानिंग स्किल्स”तीसरा दिन – 24 जुलाई को डॉ. मनप्रीत अरोड़ा (भारत): “आंत्रप्रेन्योरशिप एवं इनोवेशन माइंडसेट”
डॉ. फडलान मुजक्की (इंडोनेशिया): “भविष्य के जॉब मार्केट की समझ” पर कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे।