इंजीनियर रवि मीणा
कोटा: स्मार्ट हलचल|दीगोद क्षेत्र के चौमेश्वर महादेव मंदिर चारचौमा पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं। क्षेत्र के बंमोरी गांव के लक्ष्मीनाथ महिला मित्र मंडली द्वारा चौमेश्वर महादेव चार चोमा के लिए कावड़ यात्रा रवाना हुई। बंमोरी की पूर्व सरपंच गायत्री मीणा ने बताया कि कावड्यात्रा गांव के गणेश पार्क से रवाना हुई। चौमेश्वर महादेव मंदिर में ग्रामीणों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मंदिर समिति द्वारा चौमैश्वर महादेव की तस्वीर भेंट की। कावड़यात्रा का ढाबा, गढेपान व चारचोमा के ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ठंडे पानी, फल व अल्पाहार की व्यवस्था की गई।