स्मार्ट हलचल|कोटा की बेटी इशिता पाण्डेय ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इशिता पाण्डेय को अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के एनेनबर्ग स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्राप्त हुआ है। इशिता पाण्डेय प्रसिद्ध नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. सुरेश कुमार पाण्डेय और डॉ. विदुषी शर्मा (सुवि आई हॉस्पिटल, कोटा) की पुत्री हैं। इशिता पाण्डेय ने हाल ही में यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस, के प्रेसीडेंट श्री बियोंग-सू किम और एनेनबर्ग स्कूल की डीन प्रोफेसर विलो बे से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने अपने अब तक प्रकाशित तीनों पुस्तकों ए विंडो टू द वर्ल्ड ऑफ वंडर, ड्रीम बिग फ्लाई हाई: 55 जर्नीज़ टू इंस्पायर यंग माइंड्स तथा थिंक बिग स्टार्ट अर्ली: 55 जर्नीज़ ऑफ यंग चेंजमेकर्स की प्रतियाँ उन्हें भेंट कीं। डीन विलो बे और प्रेसीडेंट श्री बियोंग-सू किम ने इशिता की साहित्यिक प्रतिभा और उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इशिता पाण्डेय ने अपनी स्कूली शिक्षा जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर से इंटरनेशनल बैक्लॉरिएट (आई.बी.) कार्यक्रम के अंतर्गत पूरी की है। अपनी कम उम्र में ही उन्होंने लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है और उनकी पुस्तकें न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित रही हैं। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इशिता पाण्डेय यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया के आधिकारिक समाचार पत्र ट्रोजन के लिए भी नियमित रूप से लेख और विचार योगदान दे रही हैं। यह उनके पत्रकारिता और लेखन की नई दिशा की शुरुआत है, जो आने वाले समय में उन्हें और भी ऊँचाइयों तक ले जाएगी। इशिता की यह उपलब्धि न केवल कोटा शहर के लिए गौरव का विषय है, बल्कि उन सभी युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने का साहस रखते हैं। उनके साहित्यिक और शैक्षणिक सफर ने यह साबित कर दिया है कि सही दिशा, निरंतर मेहनत और माता-पिता का मार्गदर्शन किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता है। इशिता पाण्डेय का यह नया सफर न केवल उनके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है बल्कि कोटा सहित पूरे राजस्थान और भारत के लिए गर्व का क्षण है।
फ़ोटो: 1. इशिता पाण्डेय अपने माता-पिता डॉ. सुरेश कुमार पाण्डेय एवं डॉ. विदुषी शर्मा के साथ, यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस, अमेरिका में प्रवेश प्राप्त करने के उपरांत।
फ़ोटो: 2. इशिता पाण्डेय यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया , लॉस एंजेलिस, अमेरिका के प्रेसीडेंट श्री बियोंग-सू किम एवं एनेनबर्ग स्कूल की डीन प्रोफेसर विलो बे के साथ।