Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोटा की जर्जर सड़क:सड़क की जर्जर स्थिति से लोग परेशान:- हेमलता सिंह...

कोटा की जर्जर सड़क:सड़क की जर्जर स्थिति से लोग परेशान:- हेमलता सिंह गहलोत

कोटा.स्मार्ट हलचल| नरेन्द्र मोदी विचार मंच भाजपा महिला शाखा की प्रदेश महामंत्री हेमलता सिंह गहलोत ने कहा शहर से ग्रामीण इलाकों की सड़क की हालत काफी जर्जर बीच सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और उनकी गिट्टी फैली रहती है जिससे सड़क पर आने जाने के कारण वाहनों के आवागमन के साथ आम लोगों को राहगीरों के सामने कई महीनों से भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थिति यह है कि सड़क जर्जर होने के कारण आम जनों को पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

नरेन्द्र मोदी विचार मंच की राजस्थान प्रदेश महामंत्री हेमलता सिंह गहलोत ने नाराजगी जाहिर करते हुवे कहा.एक तरफ तो कोटा शहर में विकास के कई काम करवाए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी सड़कों का काम ठीक से नहीं हुआ है और लोगों को रोज परेशान होना पड़ रहा है। यही स्थिति कोटा शहर के बंधा धर्मपूरा रोड से सटी कई कालोनीवासी नालियों, सड़क, पीने के पानी आदि की समस्या से झूझ रहे. आखिर कब प्रशासन इन की कालोनीयों मे सड़क निर्माण कर सौगात देगा. उधर कोटा शहर के स्टेशन से डीसीएम रोड, महावीर नगर रोड, आदि की सड़को का हाल भगवान भरोसे। शहर मे कई जगह की रोड जगह-जगह से ख़राब पड़ा है और आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं। वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। एक तरफ सरकार की और से सड़क को दुरस्त करने के आदेश जारी किए हुवे है. फिर भी जिला प्रशासन की और से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. केडीए, पी डब्लू नगर निगम के अधिकारी इन सड़को से डेली गुजरते है फिर भी सड़को को सही नहीं किया जा रहा है.

गहलोत ने कहा बारिश के बाद शहर की सड़कों की असल तस्वीर सामने आ गई…जगह-जगह उधड़ी परतें, उखड़े रास्ते और गहरे गड्ढे नगर निगम और केडीए की निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। शहर के बाहरी इलाकों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक हालात बदतर हैं। कहीं अस्थायी रूप से ग्रेवल डाली जा रही है, तो कहीं डामर रोड़ पर गड्ढों पर सीमेंटे भर मरम्मत का दिखावा किया जा रहा है। कई कालोनी मे विकास ना के बराबर कालोनीयों मे जलनिकासी की व्यवस्थाएं भी फेल साबित हो गई हैं। कई जगहों पर तो केडीए और नगर निगम ने सड़कें सही से नहीं बनाई कई कालोनी मे सडके ना होने से स्थानीय लोगों का घर से बाजार आना-जाना भी बेहद मुश्किल हो गया है। आखिर कब आम जन को इस समस्या से प्रशासन दिलाए गा निजात..?

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES