Homeभीलवाड़ाकोटड़ी ब्लॉक ने नीति आयोग की रैंकिंग में जोन में प्रथम और...

कोटड़ी ब्लॉक ने नीति आयोग की रैंकिंग में जोन में प्रथम और देश में 11वां स्थान किया हासिल

राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल। नीति आयोग द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की शुक्रवार को रैंकिंग जारी की गई। जिसमें शाहपुरा जिले के कोटड़ी ब्लॉक ने अपनी अद्वितीय प्रगति से जोन में प्रथम और देशभर में 11वां स्थान प्राप्त किया है। आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किया गया एक विशेष कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य देश के पिछड़े ब्लॉकों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में चयनित 500 ब्लॉकों को शामिल किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक पर नीति आयोग द्वारा एक फेलो नियुक्त किया गया है जो ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के रूप में संबंधित विभागों की मॉनिटरिंग और डेटा संकलन का कार्य करते हैं। रैंकिंग के लिए 39 विभिन्न इंडिकेटर्स पर प्रदर्शन का आकलन किया जाता है। विगत तिमाही में कोटड़ी ब्लॉक की रैंकिंग 468 वें स्थान पर थी। लेकिन जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत की नेतृत्व क्षमता और नवाचारों के चलते, ब्लॉक ने तेजी से प्रगति की और देशभर में 11वें स्थान तक का सफर तय किया। विशेष रूप से पिछली रैंकिंग में चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और खुले में शौच मुक्त स्थिति को लेकर कोटड़ी ब्लॉक की स्थिति चिंताजनक थी। उस चुनौतियों का समाधान करने के लिए जिला कलेक्टर ने जन-चेतना रथ जैसे अनूठे नवाचार लागू किए। जिसके तहत ब्लॉक में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच के लिए सेवा ‘डोरस्टेप’ घर-घर पहुंचाई गई।
सामूहिक प्रयासों से मिली सफलता
कोटड़ी ब्लॉक के सभी विभागों ने जिला कलेक्टर के निर्देशन में सामूहिक रूप से काम किया। यह टीम वर्क और सतत प्रयासों का ही परिणाम है कि आज कोटड़ी ब्लॉक इस मुकाम पर पहुंच सका। ब्लॉक की इस उपलब्धि के लिए नीति आयोग ने भी सराहना की है।
1.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि
ब्लॉक रेंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नीति आयोग ने जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कोटड़ी ब्लॉक को 1.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की है। जिससे विकास कार्यों में लगाया जाएगा।
जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उक्त उपलब्धि सभी विभागों, कर्मचारियों और क्षेत्रीय जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हम आगे भी इसी ऊर्जा के साथ काम करते रहेंगे। वहीं उपखण्ड अधाकरी सुमन गुर्जर ने भी कोटड़ी चारभुजानाथ की धर्म नगरी के राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में काम करने पर ही उपलब्धि मलना बताया है। साथ ही सभी विभागां के अधिकारी को भी धन्यवाद देते हुए देश में प्रथम स्थन पर आने का प्रयास निरंतर रखने को कहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES