कोटड़ी:स्मार्ट हलचल|सीबीईओ अशोक पारीक ने बहुत ही कम समय में ब्लॉक में अपने कार्यशैली से कोटडी ब्लॉक के सभी शिक्षकों को प्रभावित किया है। शिक्षकों के मिलने पर अपने परिवार का सदस्य बताया और मुखिया होने के नाते किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया। जिससे मौजूद शिक्षक साथियों ने CBEEO साहब का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
और अंत में जिओ टेगिंग, हाउसहोल्ड app सर्वे ,गैर शैक्षणिक कार्यो आदि विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।CBEEO साहब ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का जल्द हल करने का आश्वासन दिया।लालचंदजाट
सोजी राम माली, सुरेश कुमार,मनोहर लाल भगत, गिरजा शंकर,आत्माराम शर्मा, कालू लाल शर्मा, रामकुवार, आशाराम,हंसराज चौधरी, राजदीप राठौड, प्रेम शर्मा, हनुमान , युधिष्ठिर , कौशल ,ज्ञानचंद , राहुल , पवन , विष्णु , गौरव शर्मा, ओम प्रकाश , कन्हैया लाल , केदार , कौशल, अनिल आदि शिक्षक मौजूद रहे।