भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल। पुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर आरोपित नारायण जाट निवासी अखेपुरा मांडल और गोपाल उर्फ राहुल जाट अखेपूरा को देशी पिस्टल और खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है (स्मार्ट हलचल) । नारायण और गोपाल दोनो पर मांडल थाना में पहले से दो दो आपराधिक मामले दर्ज है । पुर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने स्मार्ट हलचल को बताया की 23 अगस्त 25 को कोटड़ी ग्राम में ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा कर कार सवार दोनो आरोपित पिथास की तरफ फरार हो गए जिसके बाद पुर थाना पुलिस को उक्त मामले की सूचना मिलने के बाद भीलवाड़ा रोड पर नाकाबंदी लगाई वही सफेद कार इस दौरान आते हुए नजर आई पुलिस को देख दोनो ने कार को थोड़ा पहले ही रोक लिया और भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने उनका पीछा कर पकड़ लिया (स्मार्ट हलचल न्यूज)। कार के पीछे नंबर प्लेट थी लेकिन आगे नही । कार की तलाशी लेने पर उसमे पिस्टल और खाली मैगजीन मिली । अवैध हथियार और कारा को पुलिस ने जप्त करते हुए दोनो आरोपियों नारायण और गोपाल को गिरफ्तार कर लिया (स्मार्ट हलचल) । दोनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ( SH News)।