Homeभीलवाड़ाकोटडी पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक आयोजित

कोटडी पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक आयोजित

:-सड़क, पानी, बिजली व अतिक्रमण के मामलों पर हुई बहस
। राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी/स्मार्ट हलचल /पंचायत समिति कोटडी की साधारण सभा की बैठक प्रधान करण सिंह कानावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे क्षेत्र की सड़क, पानी, बिजली व अतिक्रमण के मुद्दे प्रमुख रूप छाये रहे। गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। प्रधान ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों पर लापरवाही करने पर चंबल एईएन के खिलाप निंदा प्रस्ताव लेने की कहा । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत क्षेत्र की चार सड़कों का अनुमोदन किया गया। जिसमें साढ़े तीन करोड़ की सड़कों में हाइवे से इंदोकीया ग्राम पंचायत आकोला, ढोकलिया से मीणा का झुपडा ग्राम पंचायत लसाडिया, रासेड़ से माताजी का खेडा भील बस्ती, गुर्जरों का नोहरा ग्राम पंचायत जावल का अनुमोदन किया गया। वही आकोला से बड़लियास सडक की दशा सुधारने ,कोटडी भीलवाड़ा सडक पर हो रहे गड्ढे कोदूकोटा में टूटी सड़क,
आसोप- बोरडा सड़क की मरमम्त करवाने, चाँदगढ़ में सड़क पर अतिक्रमण व हाथीभाटा वाया उदलियास सड़क मार्ग के।नवीनीकरण के लिए सम्बंधित पंचायत प्रशासको ने माँग रखी। साधारण सभा मे पंचायत समिति सदस्यों व प्रशासको ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पारोली के तालाब किनारे पर हो रहे अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग रखी। साथ ही ओरशासन को चेताया कि गत दिनों भी कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा वहाँ घटना कारित कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा चुकी हैं। इस पर प्रधान करण सिंह ने सर्वसस्मती से क्षेत्र में हो रखे सरकारी ,बिलानामा के अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने हेतू सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान प्रधान करण सिंह सहित बीडीओ रामविलास मीणा,बीसीएमओ भागीरथ मीणा, विधानसभा संयोजक कन्हैया लाल जाट पंचायत समिति सदस्य जमनालाल डीडवानिया, दिलीप सिंह बड़लियास, कैलाश तिवाडी , शिवराज जाट,भीम सिंह मेड़तिया, गोपाल सिंह ,रमेश शर्मा, अशोक शर्मा पारोली, किशोर शर्मा ,लक्ष्मण गाडरी सहित पंचायतो के प्रशासक व विभागीय अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES