राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।स्मार्ट हलचल।कोटडी पुलिस ने 6 घंटे में मोटरसाइकिल चोर सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कोटडी थाना प्रभारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि मोडालाल पिता भैरू लाल भील निवासी देवरिया ने मामला दर्ज करवाया कि सुबह करीब 11 बजे उसकी मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डीलक्स को लेकर कस्बे के गोपाल पुत्र रामदयाल जोशी निवासी देवरिया के मकान पर मिलने गया और मोटरसाइकिल को मकान के बाहर खड़ा करके घर के अन्दर चला गया। वापस बाहर निकला ता अज्ञात चोर मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया। मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला कोटडी थाने में दर्ज करवाया। कोटडी पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राधेश्याम पिता फोकर रेगर उम्र 34 साल निवासी नन्दराय को गिरफ्तार कर आरोपी से मोटरसाइकिल भी बरामद की। उन्होने बताया कि राजेश कुमार, पुखराज, महेन्द्र सिंह, मायाराम सिंह ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाते हुए मामले को गंभीर लेकर चार को पकड़ने में कामयाब हो पाए। कांस्टेबल टीम के द्वारा 6 घण्टे में चोर को मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार करने पर सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया।