राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।स्मार्ट हलचल। मुख्यालय पर पिछले 55 वर्षो से एक ही जगह पर संचालित एसबीआई बेंक शाखा शुक्रवार से नवीन परिसर भीलवाड़ा मार्ग पंचायत समिति के सामने स्थानान्तरित होगी। शाखा मेनेजर मनीष सौरेला ने बताया कि शुक्रवार सुबह नवीन परिसर में पण्डितों के मन्त्रोचारण के साथ हवन किया जाएगा तथा 10.15 बजे एसबीआई बेक के क्षैत्रीय प्रबंधक अविनाश पाटोदी, मुख्य प्रबंधक परिचालन धीरज कुमार शर्मा, मुख्य प्रबंधक ऋण मनीष कुमार सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा। उन्होने बेंक शाखा के ग्राहकों को नवीन परिसर में स्थानान्तरित होने के कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। मेनेजर मनिष सौरैला ने बताया कि विगत 55 वर्षो से एक ही भवन में ब्रान्च चल रही थी। शाखा के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने तथा भवन जरजर होने के कारण ग्राहकों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने से परेशानी हो रही थी। साथ ही सुरक्षा का भी खतरा बना रहता था। नवीन परिसर में पूरी सुविधा के साथ ही शाखा में रखे केश व लोकर सहित अन्य सामान भी सुरक्षित रह पाएंगे। तहसील के ग्राहकों को बेहतर सेवा भी मिल सकेगी।