रोपा। क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठाज मुख्यालय पर छात्र-छात्राओं ने आपकी समस्याओं को लेकर पढ़ाई का बहिष्कार करते हुए विद्यालय गेट के ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया 2 घंटे की मशक्कत के बाद समझाइश कर विद्यालय का ताला खुलवाया गया और इस दौरान विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं से अधिकारियो ने वार्ता की । जानकारी के अनुसार कोठाज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और विद्यालय गेट के ताला लगा दिया । जानकारी मिलते ही छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए और छात्र-छात्राओं की समस्याओ को लेकर ग्रामीण भी छात्र-छात्राओं के समर्थन में आ गए वहीं इसकी सूचना मिलते ही पारोली थाने से एएसआई गोपाल सिंह, दीवान रामबाबू, कांस्टेबल शैतान सिंह, राजेश सहित थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा, सूचना पर सीबीईओ कोटडी के प्रतिनिधि के रूप में फलासेड पीईईओ राजवीर, दातडा पीईईओ कल्याण मीणा, तहसीलदार के निर्देश पर गिरदावर कालू लाल सेन भी मौके पर पंहुचे ओर ग्रामीण व छात्रों से समझाइश की । लेकिन विद्यार्थियों ने विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संदीप चौधरी को वापस विद्यालय में लगाने की मांग की । इसके अलावा विद्यालय के भवन एवं साफ सफाई व पानी की समस्या के समाधान की भी मांग रखी । इसके दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सलीम उर्फ असगर कायमखानी ने 2 महीने तक विद्यालय में साफ सफाई व विद्यालय मे जब भी पानी की आवश्यकता होगी उसी समय टैंकर से पानी की आपूर्ति स्वयं के खर्चे से करने का आश्वासन दिया। साथ ही विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संदीप चौधरी को वापस लगाने का आश्वासन दिया गया, इस दौरान कोठाज सहकारी समिति अध्यक्ष जय कुमार अजमेरा, प्रभु गुर्जर, कैलाश सुथार, छगना गुर्जर, देवीलाल, गोपाल बेरवा, रामा बेरवा, रूपचंद जैन, शंकर, गोपी लाल बलाई, हेमराज बलाई, रामचंद्र, भेरुनाथ, अर्जुन नाथ, रामप्रसाद प्रजापत, श्रवण तेली, धन्नालाल बेरवा आदि मौजूद थे।