Homeभीलवाड़ाभगवानपुरा कोठाज में घर घर नल कनेक्शन देने का कार्य शुरू

भगवानपुरा कोठाज में घर घर नल कनेक्शन देने का कार्य शुरू

भगवानपुरा कोठाज में घर घर नल कनेक्शन देने का कार्य शुर

अजीज भाटी
रोपां:- 15 फरवरी ग्राम भगवानपुरा कोठाज में चंबल परियोजना द्वारा डाली गई पीने के पानी की पाइप लाइन से घर घर नल कनेक्शन देने का कार्य शुरू हो गया। इससे सभी ग्रामवासियों में हर्ष हैं। ग्रामवासी श्रवण बंजारा ने बताया बहुत लंबे समय से चली आ रही पीने की पानी की समस्या का अब स्थाई समाधान हो जाएगा। इसके लिए सरपंच गोपाल सिंह रावणा राजपूत, वार्डपंच नाहर सिंह बंजारा, मुंशी बंजारा, मान सिंह बंजारा, शर्मा बंजारा सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा हार्दिक आभार प्रकट किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -