बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कोथल निवासी एथलेटिक्स मोनिका मेघवाल को मत्स्य खेल अवार्ड जीतनें पर शुक्रवार को बेस्ट फ्यूचर स्पोर्ट्स एकेडमी में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान निदेशक भीमराज व रामरतन नें मिठाई खिलाकर मोनिका कों बधाई दी एवं साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। आपकों बता दें कि एथलेटिक्स मोनिका पुत्री महेंद्र मेघवाल अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर 17 व राज्य स्तर पर 5 मेडल सहित कुल 32 मेडल अभी तक जीत चुकी हैं। इसके साथ हीं 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया हैं। मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय कोच भीमराज व रामरतन एवं अपने माता-पिता व परिजनों को दिया है।