भीलवाड़ा । मांडल पुलिस ने अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर ट्राली को जब्त करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है । उक्त अवैध खनन मांडल थाना क्षेत्र स्थित कोठारी नदी में चल रहा था । गुरुवार रात टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया । मेजा से धुलखेड़ा नदी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बजरी का खनन चल रहा था और ग्रामीणों से भी लगातार शिकायते मिल रही थी टीम बनाकर मौके पर दबिश दी और अवैध खनन करते पाए जाने पर चालक बरुंदनी निवासी राजू अहीर से खनन के लिए दस्तावेज मांगे और पूछताछ की लेकिन वह पूछताछ के दौरान सही जवाब नहीं दे पाया और न दस्तावें प्रस्तुत किए । अवैध खनन होने के चलते पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया और चालक राजू को गिरफ्तार किया ।


