Homeभीलवाड़ाकोठारी नदी में मिट्टी भरने के दौरान मिट्टी का ढेर (ढावा )...

कोठारी नदी में मिट्टी भरने के दौरान मिट्टी का ढेर (ढावा ) ढहने से दो मजदूरों की दबने से मौत,मचा हड़कंप, मुआवजे और कार्यवाही की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में शनिवार सुबह कोठारी नदी में मिट्टी का ढेर (ढावा ) ढहने से दो मजदूर दब गए। दोनों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय कुछ युवक नदी के किनारे मिट्टी खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से मिट्टी का ढेर ढह गया। हादसे में दो मजदूर दब गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया बड़ी संख्या में मजदूर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर में इन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव अस्पताल की मॉच्र्युरी में भिजवाए। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार सुबह कुछ युवक ट्रैक्टर ट्राली लेकर सदर थाना क्षेत्र में कामधेनु बालाजी मंदिर के पीछे कोठारी नदी में मिट्टी भरने पहुंचे थे। ये यहां नदी में से मिट्टी निकाल कर ट्रेक्टर में भर रहे थे इसी दौरान मिट्टी का ढेर ढह गया। हादसे में दो युवक इसके नीचे दब गए, दोनों के ढेर में दबने का पता चलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को ढेर से बाहर निकाल महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंची जहां ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान दीपू सिंह (27) पिता भंवर सिंह रावना राजपूत और पूरण (29) पिता दुर्गा लाल बागरिया के रूप में की। पुलिस ने दोनों के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया । वही दोनों युवकों की मौत के बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी पर दोनों के परिजनों ओर समाज जनों की भीड़ लग गई ओर मुआवजे के साथ कार्यवाही की मांग को लेकर मोर्चरी पर प्रदर्शन करने लगे। वही दोनो युवकों की मौत के बाद दोनों के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
दोनों के परिजनों और समाज जनों का मोर्चरी पर प्रदर्शन घंटो चलता रहा उसके पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी मृतकों के परिजनों से समझाइए करने पहुंचे और काफी समझाइश की बाद परिजन माने और शवो का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किए । वही अवैध खनन ओर माफियाओं पर कठोर कार्यवाही की मांग की । मृतक सज्जन सिंह घर में अकेला था जो कमाने वाला था उसके दो बच्चे उनके सिर से सहारा चला गया । वही मृतक पूरण के परिजनों ने बताया की वह इकलौता घर का चिराग था । शनिवार सुबह कुछ व्यक्ति ट्रेक्टर लेकर आए और दोनो युवकों को साथ ले गए । पूरण की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी । पूरण की अकाल मृत्य से घर वाले गहरे सदमे में है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES