Homeभीलवाड़ाकोठारी नदी में अवैध बजरी खनन रोकने गए ग्रामीणों को बजरी माफियाओं...

कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन रोकने गए ग्रामीणों को बजरी माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी, बागोर के बाज्या खेड़ा में खुलेआम हो रहा है बजरी का अवैध खनन, थानाधिकारी को सौपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

सुरेश चंद्र मेघवंशी

मांडल | कोठारी नदी में बजरी के अवैध खनन को रोकने गए ग्रामीणों को बजरी माफिया द्वारा जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना बागोर पंचायत के बाज्या खेड़ी क्षेत्र की है, जहां कोठारी नदी में खुलेआम अवैध रेत खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब उन्होंने अवैध खनन का विरोध किया तो बजरी माफिया ने उन्हें डराया-धमकाया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ित ग्रामीणों ने इस संबंध में बागोर थानेदार को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बागोर की कोठारी नदी पुलिया से बाज्या खेड़ी सरहद तक रातभर 50 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए अवैध रेत खनन किया जा रहा है। प्रशासन की अनदेखी के चलते माफिया के हौसले बुलंद हैं। अवैध खनन का सीधा असर किसानों पर पड़ रहा है। इससे किसानों के कुओं का जलस्तर तेजी से गिर रहा है और कोठारी नदी का प्राकृतिक स्वरूप भी बिगड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES