Homeभीलवाड़ाकोठारी व बेडच नदी उफान पर, आवागमन हुआ बाधित

कोठारी व बेडच नदी उफान पर, आवागमन हुआ बाधित

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया, वही क्षेत्र की प्रमुख कोठारी व बेडच नदी के उफान पर चलते मार्ग बाधित हो गया । बहता पानी में लोग अपनी जान को जोखी में डालकर नदी की पुलिया पार करने में लगे हुए हैं, कोठारी नदी उफान पर होने के चलते सवाईपुर-सलारिया व सवाईपुर-कोटड़ी मार्ग की पुलिया की पर डेढ़ से दो फीट तक पानी आने के चलते मार्ग बाधित हो गया है, वही एक फिट तक के पानी में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी की पुलिया पार करने में लगे हुए थे, कुछ लोग राहगीरों से पैसे लेकर नदी की पुलिया पर करवाने में लगे हुए हैं । वही बड़लियास के निकट से गुजर रही बेड़च नदी पुलिया पर ढ़ाई फिट से अधिक उफान पर चल रही है, पुलिया पर बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत मय जाब्ता मौके पर तैनात है, मार्ग बाधित होने के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी है, थाना प्रभारी प्रजापत में लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की । क्षेत्र के सभी छोटे बड़े जलाशय ओवरफ्लो होकर बहने लगे, ढ़ेलाणा के शिवसागर तालाब लबालब होकर रपट पर चादर चलने लगी, चावंडिया के चामुंडा माता तालाब में भी अच्छी खासी पानी आवक हुई । क्षेत्र में साढे तीन इंच बारिश दर्ज की गई, सुबह से ही क्षेत्र में लगातार शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर चलता रहा ।

IMG 20240906 WA0085

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES