कोटड़ी भाजपा मंडल कार्यकारिणी का गठन
प्रहलाद सेन फिर बने मंडल अध्यक्ष
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा व विधायक गोपीचंद मीणा के निर्देश में कोटड़ी भाजपा मंडल के 17 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें एक बार फिर से प्रहलाद सेन को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया, मंडल अध्यक्ष सैया के नेतृत्व में 17 सदस्य कार्यकारिणी बनाई गई, जिसमें कुलदीप सिंह, शिवराज खटीक, सत्यनारायण तेली, विजय डिडवानिया, शारदा सेन, सुभाष ओझा को उपाध्यक्ष, तो धर्मचंद जीगर, राघव आचार्य, शिवराज जाट को महामंत्री बनाया, वही प्रीति सुवालका, नारायण गुर्जर, रामनारायण जाट, संतोष देवी माली, दयाल सिंह, रेखा बैरवा को मंत्री बनाया गया तथा लीला देवी जाट को कोषाध्यक्ष बनाया गया ।।