स्मार्ट हलचल| राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
मेवाड़ का एतिहासिक धाम भगवान श्रीचारभुजानाथ मन्दिर मक्कर सक्रांति के अवसर पर रंग बिरंगे पतंगो से सजाया गया। वहीं पुजारी चन्द्रशेखर पाराशर ने भगवान को भी पतंग की मनमोहक पोषाक से सजाया गया। मन्दिर परिसर को पूरी तरह से पतंग लहराते देखने के लिए श्रत्रालुओं की विशेष भीड़ रही। वहीं भगवान को सुcबह व दोपहर को अलग-अलग पतंग पोषाक धारण कराई गई।