कोटड़ी @ स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए कोटड़ी कस्बे में रविवार सुबह “साइकिल की डोज, आधा घंटा रोज” थीम पर एक विशाल साइकिल रैली निकाली गई। कोटड़ी थाना पुलिस, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों और छात्रों की भागीदारी से आयोजित इस रैली का उद्देश्य लोगों को रोजाना आधे घंटे साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना था। रैली में डीजे पर देशभक्ति गीतों की धुनों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बनाया।
रैली सुबह 7 बजे कोटड़ी थाने से शुरू हुई और जहाजपुर रोड, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर मार्ग, सवाईपुर रोड और पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस थाने पर समाप्त हुई। करीब 5 किलोमीटर की इस यात्रा में सैकड़ों प्रतिभागियों ने साइकिल चलाकर स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली को प्रधान करण सिंह बेलवा, पुलिस उप अधीक्षक रविन्द्र यादव, थाना प्रभारी महावीर मीणा, पूर्व प्रधान जमनालाल डिडवानिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, सहायक लोक अभियोजक रामस्वरूप गुर्जर (एनडीपीएस), पंचायत समिति सदस्य राजू तेली और नगर अध्यक्ष निर्मल लोढा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा, “साइकिल चलाना एक सस्ता, पर्यावरण-अनुकूल और स्वास्थ्यवर्धक व्यायाम है। हमारा लक्ष्य लोगों को रोजाना आधे घंटे साइकिल चलाने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित करना है।” पुलिस उप अधीक्षक रविन्द्र यादव ने कहा, “यह रैली न केवल फिटनेस को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रदूषण कम करने में भी योगदान देगी।” थाना प्रभारी महावीर मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए रैली को सुचारू रूप से संपन्न कराया।रैली में शामिल छात्रों और युवाओं ने उत्साह दिखाया। लोगो ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को स्वस्थ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। डीजे पर बजे देशभक्ति गीतों जैसे “वंदे मातरम” और “ऐ मेरे वतन के लोगों” ने रैली को और जीवंत बनाया।आयोजकों ने भविष्य में ऐसी रैलियों को नियमित करने की योजना बनाई है, ताकि स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश हर घर तक पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने रैली की सफलता की सराहना करते हुए इसे कस्बे के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।