Homeभीलवाड़ाकोटड़ी में विधायक मीणा ने किया तीन करोड़ के खेल स्टेडियम का...

कोटड़ी में विधायक मीणा ने किया तीन करोड़ के खेल स्टेडियम का शिलान्यास

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- विधायक गोपीचंद मीणा ने रविवार को कोटड़ी में तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए खेल स्टेडियम के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं के लिए खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई । अतिक्रमण पर सख्त रुख: शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक मीणा ने स्टेडियम की जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर सख्त रवैया अपनाया । उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने स्टेडियम की प्रस्तावित जमीन पर कच्चे और पक्के भूखंड बनाकर अतिक्रमण किया है । विधायक ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के तहत इसे हटाया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अतिक्रमणकर्ताओं की होगी । उन्होंने सभी संबंधित लोगों को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए और इस मुद्दे पर किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की बात कही । जन सुनवाई में सुनी समस्याएं: शिलान्यास के बाद विधायक मीणा ने क्षेत्रवासियों के साथ एक जन सुनवाई का आयोजन किया । इस दौरान लोगों ने बिजली, पानी और अन्य स्थानीय समस्याओं को उनके समक्ष रखा । विधायक ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए निर्देश दिए । उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वे हमेशा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे । विधायक ने कहा, “कोई भी समस्या हो, आप मुझे फोन पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर बता सकते हैं । मैं आपकी हर समस्या के निवारण के लिए सदा तत्पर रहूंगा ।क्षेत्र में विकास की नई उम्मीद: इस खेल स्टेडियम के निर्माण से कोटड़ी और आसपास के क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है । स्थानीय लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए उनके सक्रिय दृष्टिकोण की प्रशंसा की । विधायक मीणा ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और जनता के सहयोग से कोटड़ी को विकास के नए आयामों तक ले जाएंगे । इस दौरान प्रधान करण सिंह बेलवा व कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवाना, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट, श्रीकल्याण आचार्य, पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व सरपंच धर्मचंद जीनगर, निर्मल लोड़ा व कहीं सरपंच व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES