कोटड़ी में नारी शक्ति कल निकालेंगी तिरंगा यात्रा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर नारी शक्ति कल तिरंगा यात्रा निकालेगी, तिरंगा यात्रा पंचायत समिति कोटडी से यात्रा प्रारंभ होकर आदर्श विद्या मंदिर पहुंचेगी । युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका ने बताया की कल 27 मई मंगलवार को कोटड़ी तहसील की समस्त नारी शक्ति की ओर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 8 बजे पंचायत समिति से प्रारंभ होकर आदर्श विद्या मंदिर कोटड़ी में सम्पूर्ण होगी । जिसमें मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा, जिला प्रमुख बरजी बाई भील, कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल जाट सहित नगर वासी होंगे । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अजेमर की पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया होंगी, जिसमें कोटड़ी की समस्त नारी शक्ति भाग लेंगी ।।