Homeभीलवाड़ाकोटड़ी में साधारण सभा में दो पक्ष आपस मे उलझे, अधिकारीयो ने...

कोटड़ी में साधारण सभा में दो पक्ष आपस मे उलझे, अधिकारीयो ने एक दूसरे पर लगाए आरोप, छाए रहे बिजली पानी, सड़क व स्वास्थ्य के मुद्दे

सीबीईओ व तत्कालीन बीसीएमओ पर कार्यवाही का प्रस्ताव लिखा, विपक्षी सरपंचो की उपस्थिति से राजनीति में हलचल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सरकार बदलने के बाद करीब 1 साल बाद पंचायत समिति कोटड़ी में आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में कोटड़ी क्षेत्र की दुर्दशा के मुद्दे छाए रहे जनप्रतिनिधियों का दर्द छलक उठा सड़क बिजली पानी व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर महरूम ग्रामीणों की पीड़ा सदन में रखते हुए जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई एव कहा कि अब सरकार बदल गई है काम नियम व कायदों से करने होंगे ! सभा के दौरान जनप्रतिनिधियों एव अधिकारियों में आपस तीखी बहस भी हुई वही बडलियास पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह के द्वारा आमा सरपंच गोपाल सुवालका को बाहर जाने की कहने पर हंगामा हो गया , दिलीप सिंह व गोपाल सुवालका आपस मे उलझ गए करीब 10 मिनट तक दोनो के बीच बहस हुई वही कांग्रेस नेता बनवारी शर्मा, शंकर शर्मा, प्रकाश रेगर सहित अन्य लोगो मे आमा सरपंच का साथ देते हुए कहा कि बाहर निकलने की कैसे कह दी इसी बीच हुई तीखी बहस से एक बारगी तो माहौल गर्मा गया विधायक गोपाल खंडेलवाल व प्रधान करण सिंह बेलवा ने दोनों पक्षों को शांत करवाया फिर कार्यवाही शुरू हुई, सीआर कमला देवी कन्हैया लाल जाट ने पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर की एक रैली में नियम विरुद्ध 25 शिक्षकों ड्यूटी लगाने की बात को रखते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शर्मा से जवाब मांगा तो वह कोई माफी मांगते नजर आए और कहा कि पूर्व में दबाव के कारण गलती हो गई है मुझे माफ़ किया जाए इसपर सभा मे मौजूद सभी सदस्यों एव अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षा अधिकारी विद्यालयो पर कम व राजनीति लोगो की ज्यादा सेवा करते है ऐसे में उनके खिलाफ कार्यवाही प्रस्ताव लिखा गया, इसी प्रकार कोटड़ी के तत्कालीन ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे डॉक्टर सुनील सोनी की कार्यशैली एव मुख्यालय से नदारद रहने एव फर्जी हस्ताक्षर करके हर माह तनख्वाह उठाने का मामला भी उठा उनके खिलाफ भी कार्यवाही प्रस्ताव लिखा गया ! जन जीवन मिशन व चंबल परियोजना के नाम पर गाँवो की सड़कों को खोदने एव गाँवो की दुर्दशा करने पर अधिकारियों पर विधायक गोपाल खंडेलवाल जमकर बरसे विधायक ने कहा कि कोटड़ी क्षेत्र के एक भी गांव मे अभी तक पानी नही पहुचा है वही जगह जगह ग्राम पंचायतों द्वारा निर्मित सीसी सड़को को तहस नहस कर दिया है अधिकारियों ने टालमटोल जवाब दिया, इसपर विधायक ने कहा कि जनता की सेवा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, प्रधान करण सिंह बेलवा ने सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे मकानों को तत्काल बनाने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि जो व्यक्ति आवास योजना के पैसे उठा लिया और काम शुरू नहीं कर रहा है उससे या तो रिकवरी करो या उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाओ करीब 1 हजार लोगों ने पैसे लेकर काम शुरू नही किया है, वही बेलवा ने कहा कि जो ग्राम पंचायत आवास योजना के मकान का टारगेट शत प्रतिशत करके देगी उस ग्राम पंचायत को 5 लाख अतिरिक्त पंचायत समिति से दिए जाएंगे, उप प्रधान कैलाश सुथार ने ककरोलिया घाटी सहित कई ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाएं नही होने व कर्मचारियों के नदारद रहने के मुद्दे उठाए ! पूर्व प्रधान जमनालाल डिडवानिया ने बिजली व कोटड़ी कस्बे में अतिक्रमण का मुद्दा उठाया और बन्द पड़े खंडहर भवनों को ग्राम पंचायत को हैण्डओवर करने की मांग की इस दौरान उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, बनवारी शर्मा, कैलाश तिवाड़ी, शंकर लाल शर्मा, लक्षण गाडरी, गोपाल सिंह कानावत, भीमशीह , रतनलाल बलाई, सोभाराम जाट, संजय जाट, कमलेश जाट, तेजसिंह, रामस्वरूप गुर्जर सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

दो विभागों के अधिकारी आपस मे उलझे

बैठक के दौरान सरपंच संघ के द्वारा विधायक गोपाल खंडेलवाल का स्वागत किया जा रहा था, उसी समय बैठक में मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता सोहन लाल व चंबल परियोजना के सहायक अभियंता मयंक शर्मा आपस मे उलझ पड़े, पीडब्ल्यूडी के सोहन बैरवा ने चंबल परियोजना के मयंक शर्मा पर आरोप लगाए की उन्होंने बिना अनुमति लाइन डालने के नाम पर नियम विरुद्ध खुदाई करके क्षेत्र की सभी सड़को तो तोड़ दिया है, इन बात और दोनो अधिकारियों में करीब 5 मिनट तक तीखी बहस हुई दोनो ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए अन्य विभागों के अधिकारियों ने दोनो को शांत करवाया ।

महिला सरपंच नही पहुची उनके पति व अन्य रिस्तेदार अधिकारियों पर रोब जमाते रहे

साधारण सभा की बैठक में अधिकांश महिला सरपंच नही पहुची उनकी एवजी पर आए रिश्तेदारों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायत की समस्याओं को रखा सरपंचों के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को विभिन्न मुद्दों पर जमकर घेरा व काम समय पर नही करने पर खरीखोटी सुनाई ।

राजस्व के मामले उठाने की भनक लगते ही तहसीलदार चले गए

बैठक में सूचना के बावजूद कहि विभागों के अधिकारी नही पहुचे जिसके कारण उनपर कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया गया, तहसीलदार हेमेंद्र मीणा बीच बैठक से किसी कार्य की कहकर चले गए जिससे राजस्व व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नही हो पाई, पंचायत समिति सदस्य जमनालाल डिडवानिया ने आरोप लगाया कि तहसील में रजिस्ट्री के नाम पर जमकर धांधली हो रही लोगो से मोटी रकम ली जा रही है ।।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES