Homeभीलवाड़ाकोटड़ी पंचायत समिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित, संविधान दिवस...

कोटड़ी पंचायत समिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित, संविधान दिवस पर ली शपथ

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी पंचायत समिति परिसर में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा, उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, प्रधान करण सिंह बेलवा तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल जाट ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रतिमा का अनावरण किया । इससे पूर्व संविधान दिवस के अवसर पर साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई । विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन को संविधान की शपथ दिलाई तथा डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की विशेषताओं एवं देश के सशक्त लोकतंत्र के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम में पिछले दो वर्षों में पंचायत समिति द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, उप प्रधान कैलाश सुथार,‌कोटड़ी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पारोली मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, सुरेश पाराशर, दुर्गालाल धाकड़, भावनी शंकर चौधरी, शिवराज जाट, शिवलाल जाट, शौभालाल जाट, भंवर सिंह, गोपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES