कोटड़ी । (भैरू चौधरी) कोटड़ी पुलिस ने रक्षाबंधन के पावन पर्व को अनूठे और प्रेरणादायी अंदाज में मनाकर समाज में प्रेम, विश्वास और एकता का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शाहपुरा सेक्टर) राजेश आर्य और वृत्ताधिकारी रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में कोटड़ी थाना पुलिस ने जरूरतमंद बच्चों और परिवारों के साथ यह त्योहार सादगी और उत्साह के साथ मनाया।
कोटड़ी थाना द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ ने जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को राखियां बांधीं, मिठाइयां और उपहार भेंट किए। इस पहल ने न केवल जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि अमीर-गरीब के बीच की खाई को पाटने और समाज में एकता की भावना को मजबूत करने का संदेश भी दिया। कोटड़ी पुलिस की इस संवेदनशील और मानवीय पहल की हर ओर सराहना हो रही है। यह कदम रक्षाबंधन के वास्तविक अर्थ—प्रेम, विश्वास और सुरक्षा—को साकार करता है। पुलिस ने न केवल अपनी ड्यूटी निभाई, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी शानदार उदाहरण पेश किया। इस तरह की पहल अन्य थानों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।इस अवसर पर थाना स्टाफ ने जरूरतमंदों के साथ समय बिताया, उनकी खुशियों में शामिल हुए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता दोहराई। कोटड़ी पुलिस का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज में प्रेम और करुणा की मिसाल बन गया है ।


