सदस्यों को दी कर्तव्य व अधिकार की जानकारी
स्मार्ट हलचल। राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी। ब्लॉक की लसाड़िया ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय में ब्लॉक की तीन पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में संचालित एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पीईईओ ममता गोठवाल की अध्यक्षता में हुआ। उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को उनके कर्तव्य व अधिकारों के साथ ही निर्माण कार्यो के अलावा सरकार द्वारा जारी मदों में व्यय की जाने वाली राशियों के बारे में जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्राक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। वहीं आरपी नरेश छपरी एवं शेर सिंह निरवाण ने मोड्यूल के अनुसार जानकारी देते हुए सदस्यों को पूरी पारदर्शिता से काम करने के बारे में विस्तार से बताया। वहीं व्यवस्थापक मीणा का खेड़ा प्रधानाचार्य चेन सिंह राजपूत ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।