भीलवाड़ा । इन दिनों नदी नाले और तालाब उफान पर है बार बार चेताने के बावजूद कुछ लोग मान नही रहे है और अपनी जान से हाथ धो बैठ रहे है । प्रशासन द्वारा बार बार नदी और तालाब से दूर रहने की अपील की जा रही है लेकिन इसका असर दिखाई नहीं पड़ता है कई लोग नदी नालों में डूबकर असमय काल के ग्रास बन चुके है । एक नया और ताजा मामला कोटड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां कोटड़ी श्याम में जलझूलनी महोत्सव के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया जिससे भक्ति की भीड़ में अफरा तफरी मच गई । जानकारी के अनुसार तिलक नगर भीलवाड़ा निवासी 17 वर्षीय युवक मोहित जैन अपने दोस्तो के साथ कोटड़ी जलझूलनी महोत्सव में गया था जहां वह तालाब में दोस्तो के साथ नहाने उतरा ज्यादा गहराई में जाने की वजह से वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई इधर खबर फैलते ही वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया सूचना पर कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे । युवक की लाश को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से कोटड़ी स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई । परिजनो के पहुंचने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया । वही इस घटना से मृतक के एक साथी की सदमा लगने से तबियत बिगड़ गई जिसे भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया । आपको बता दे प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट द्वारा बार बार एडवाइजरी जारी करने के बावजूद लोग नही मान रहे है और तालाब में नहाने जा रहे है । इस घटना के बाद प्रशासन ने आमजन से तालाब के किसी भी घाट पर ना जाकर दूरी बनाए रखने की अपील की है ।