सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी श्याम दरबार में शुक्रवार को शीतला सप्तमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, भक्तों ने ठाकुर जी संग केसर- गुलाल व गुलाब की पत्तियों से होली खेली । चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया कि आज शीतला सप्तमी पर प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक भक्तों ने ठाकुर जी संग होली उत्सव मनाया कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, देवली, मांडलगढ़, सवाईपुर व चित्तौड़गढ़ जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । विशाल भजन संध्या में राजस्थान के जाने-माने भजन गायक कलाकार गोकुल शर्मा, युवराज वैष्णव, प्रेम शंकर जाट व पूरण गुर्जर ने होली के गीतों के साथ ही ठाकुर जी भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर भक्तगण भाव विभोर होकर नाचने झुमने लगें । मंदिर ट्रस्ट की ओर से 1100 किलो अबीर व केसर- गुलाल, 100 ग्राम केसर, 1100 किलो गुलाब पत्ती, व 500 किलो हजारा फूल पत्तियों से होली खेली गई । वही कोटड़ी श्याम दरबार में आने वाले भक्तों के लिए 1500 लीटर दूध, 300 किलो दलिया, 300 किलो चावल, 300 किलो शक्कर व 50 किलो ड्राई फ्रूट्स से ओलिया प्रसाद बनाया गया, इसके अलावा 500 किलो चिप्स, पापड़ व तलनिया तैयार किये गये । 100 किलो माखन मिश्री, अंगूरी पेठा, मठडी, लड्डू, कुल्फी, आइसक्रीम, शीतल पेय, एप्पल, चीकू, अनार, पपीता, अंगूर, सतरे, केले व ॠतु फूलों से निर्मित फ्रूट सलाद सहित विभिन्न व्यंजन से बनाई गई मिठाइयों का ठाकुर जी को भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरण की गई ।।