सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में होली महोत्सव शीतला सप्तमी सोमवार को मनाई आएगी, जिसमें भक्तजन ठाकुर जी के संग केंसर, गुलाब व गुलाल के साथ होली खेलेंगे, इस दौरान छप्पन भोग भी लगाया जायेगा, ठाकुर जी के साथ होली खेलने के लिए दुर-दराज से भक्तगण होली महोत्सव में शामिल होते हैं । श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने बताया कि 1 अप्रैल सोमवार को चारभजा नाथ मंदिर में शीतला सप्तमी पर होली महोत्सव मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, होली महोत्सव पर 1100 लीटर दूध, 200 किलो चावल, 200 किलो शक्कर, 10 किलो काजू, 3 किलो बादाम, पिस्ता, इलायची, व 20 ग्राम केसर से निर्मित औलिया का भोग धराया जाएगा, इसके साथ ही 101 माखन मिश्री, 500 किलो केसरिया ठंडाई के साथ चटपटे पापड, पापड़ी, चिप्स, तलनिया 200 काली, 56 भोग मिठाई के व्यंजन आइसक्रीम, कुल्फी, बादाम, शेक, फ्रूट सलाद सहित विभिन्न प्रकार के शीतल पेय ठाकुर जी के भोग लगाकर प्रसादी वितरित की जाएगी, मंदिर ट्रस्ट की ओर से मथुरा, वृंदावन, बरसाने व गोकुल में होली महोत्सव में खेली जाने वाली 10 क्विंटल अबीर गुलाल मंगवाई गई, अजमेर, कोटा, रतलाम व भीलवाड़ा से 5 क्विंटल गुलाब पत्ती भी मंगवाई गई, जिससे भगवान व भक्त होली खेलेंगे ।
भजनों की संग खेलेंगे होली
होली महोत्सव शीतला सप्तमी को बनाए जाएगा, इस दिन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खोली महोत्सव मनाया जाएगा, राजस्थान के जाने माने भजन गायक कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति जाएगी, जिसके संग ठाकुर जी को रंग गुलाल से होली खेलेंगे, भजन संध्या में डीजे किंग राजू रावल, गोकुल शर्मा, प्रकाश माली टोंक, प्रेमशंकर चौधरी व युवराज वैष्णव के द्वारा चारभुजा नाथ, होली के गीतों की प्रस्तुतियां देगे ।।